ZEETECH MANAGEMENT AND MARKETING

FREQUENTLY ASKED QUESTIONS

यह ज़ीटेक का एक प्रमोशन प्रोग्राम है जिसमे आप व्हाट्सप्प में माध्यम से जीटेक के प्रोडक्ट एंड सर्विसेस का प्रमोशन करते है ! इस कार्य के लिए कम्प्यूटर या लैपटॉप की आवश्यकता नहीं है ! अगर आपके पास स्मार्टफोन है तब आप यह कार्य कर सकते हैं ! 

व्हाट्सप्प प्रमोशन जॉब में सैलरी 12000 रूपये प्रतिमाह होगी ! यह एक पार्ट टाइम जॉब है जिसमे आप किसी भी टाइम पर कार्य कर सकते हैं ! प्रतिदिन आपको न्यूनतम 4 घंटे देने होंगे ! यह कार्य बेसिकली उनके लिए डिज़ाइन किया गया है जो  फुल टाइम नहीं दे सकते ! जैसे की स्टुडेंट, हाउस वाइफ या रिटायर्ड पर्सन ! 

व्हाट्सप्प भेजने के लिए वैसे तो किसी ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं है क्योकि प्रतिदिन हम अपने दोस्तों और सम्बन्धियों को कोई न कोई व्हाट्सप्प भेजते ही हैं ! वैसे जीटेक के बिहाफ में आप जो व्हाट्सप्प भेजेंगे उसका व्हाट्सएप्प टेम्पलेट, वीडियोज आपको शेयर किया जायेगा और एक दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी की आप की तरह से क्लाइंट्स को व्हाट्सप्प भेजेंगे !
जॉइनिंग के लिए आपको अपना रेज्यूम, आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक अकाउंट डिटेल्स देना होगा ! अगर आप अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स नहीं देना चाहते तो UPI नंबर या UPI आईडी शेयर करेंगे जिसमे आपकी सैलरी ट्रांसफर की जाएगी ! 
देखिये जीटेक 2011 की कंपनी है ! कंपनी को 12 साल हो गए ! ISO सर्टिफाइड भी है ! गवर्नमेंट की साइट पर आप हमारे रजिस्ट्रेशन डिटेल्स देख सकते हैं ! 10,000 से भी ज्यादा गूगल रिव्यूज आप गूगल पर देख सकते हैं ! पेमेंट प्रूफ देख सकते हैं ! मतलब जो भी चीजें होनी चाहिए वो सब उपलब्ध है ! इसके बाद भी अगर कोई चीज छूट गई है तो जरूर बताये हम उसे भी अपने वेबसाइट पर लगाएंगे ! 

इस कार्य के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है कोई भी फ्रेशर या अनुभवीं अपनी सुविधानुसार पार्ट टाइम में यह कार्य कर सकता है !

हमारा हेड ऑफिस ओखला इंडस्ट्रियल एरियानई दिल्ली में है ! हम एक ISO सर्टिफाइड कंपनी हैं जो 2011 से इस इंडस्ट्री में कार्यरत हैं ! आप वेबसाइट पर हमारे सर्टिफिकेटगूगल रिव्युसएड्रेसेस और ऑफिस की पिक्चर्स देख सकते हैं !

वैसे, हमारे पास पैन इंडिया से एप्लीकेशन आते है ! इसलिए ये सम्भव नहीं है की कंपनी हर एक लोकेशन पर अपना ऑफिस खोल सके ! कंपनी 2011 से इस इंडस्ट्री में कार्यरत हैं ! इसलिए आप को कार्य के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी ! 

जिसे फ्रॉड करना है क्या वो बोलेगा की हाँ मै आपके साथ फ्रॉड करने वाला हूँ ! आपका ये सवाल गलत है ! आप मुझसे मत पूछिए क्योकि मै तो कंपनी की एम्प्लोयी हूँ ! हम कंपनी के बारे में खराब क्यों बोलेंगे ! और सिर्फ मेरे अच्छा बोल देने से क्या आप मान लेंगे ?

जीटेक 2011 से रजिस्टर्ड है ! आपको वेबसाइट पर कम्पनी के रजिस्ट्रेशन पेपर्स भी मिलेंगे ! हम एक ISO सर्टिफाइड कंपनी है जो भारत सरकार से MSME, DPIIT, मिनिस्ट्री ऑफ़ लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट,  नेशनल करियर सर्विस, EPFO, ESIC से रजिस्टर्ड है ! आप गूगल पर 6000 से भी ज्यादा यूजर्स के रिव्यूज देख सकते है ! रेटिंग भी 4.4 की है ! इसका मतलब बहुत साफ़ है लोग हमारे काम को पसंद करते है !